Former India, skipper MS Dhoni, attracted a lot of criticism for his slow innings against Afghanistan as they almost escaped a shocker in the ongoing ICC World Cup 2019. Many former cricketers including Sachin Tendulkar came down hard at him, but Sourav Ganguly has extended his support to Dhoni saying that he will bounce back strongly.
महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 52 गेंदों में 28 रन की धीमी पारी खेली। इसके बाद से उनकी कड़ी आलोचना हो रही है। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने क्रीज पर जमने के लिए काफी समय लिया और इसके बाद रन गति को बढ़ाने के लिए जब वह राशिद खान की गेंद पर आगे बढ़े तो स्टंपिंग होकर पवेलियन लौट गए। टीम इंडिया यह मैच 11 रन से जीतने में सफल रही जबकि उसने 224 रन का स्कोर बनाया था। धोनी को आलोचनाओं के बीच पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का समर्थन मिला
#WorldCup2019 #MSDhoni #SauravGanguly